गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

जंतर मंतर से लौट कर - 1 ..क्या है जन लोकपाल बिल ?????



पढिए और जानिए कि आज जंतर मंतर पर जो लडाई लडी जा रही है उससे क्या कैसे हासिल होगा ...मैं पूरा दिन बिताने के बाद अभी लौटा हूं ..बहुत कुछ अपने साथ लेकर ..आज देर रात तक बैठ कर आपको बताऊंगा दिखाऊंगा कि ....क्यों इसे आजादी की दूसरी लडाई कहा जा रहा है ...और आप ..जहां भी हैं इस लडाई को वहीं से शुरू करिए ....क्योंकि ये आपकी लडाई है ...कहिए लडेंगे न आप ...तब तक ..जब तक कि जीत हासिल न हो .........
छवि को क्लिक करके बडा करके आप आराम से इसे पढ सकते हैं ...पढिए कि ...आज इससे जरूरी कोई मुद्दा नहीं है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मुद्दों पर मैंने अपनी सोच तो सामने रख दी आपने पढ भी ली ....मगर आप जब तक बतायेंगे नहीं ..मैं जानूंगा कैसे कि ...आप क्या सोचते हैं उस बारे में..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...