शनिवार, 13 फ़रवरी 2010

आज का मुद्दा की पिछली पोस्ट अमर उजाला तथा हरिभूमि में प्रकाशित



मुझे आप सबको बताते हुए बहुत ही खुशी हो रही है कि" आज का मुद्दा" की पिछली पोस्ट को दो प्रमुख समाचार पत्रों ने स्थान दिया है । चित्र को बडा करके देखने के लिए उस पर चटका लगा दें । इस संबंध में मेरे ब्लोग कुछ भी कभी भी पर प्रकाशित होने वाली कल की पोस्ट , दिल्ली ब्लोग बैठक, आखिरी रिपोर्ट , कुछ रोचक बातें , जरूर पढिएगा , ....आपको और आनंद आएगा .....। दोनों ही समाचार पत्रों का धन्यवाद , प्रिंट के पाठकों तक ब्लोग का लेखन पहुंचाने के लिए , और आप सबका आभार इसे पढने के लिए ।

4 टिप्‍पणियां:

  1. आपको बधाई .. आप इतना अच्‍छा मुद्दा उठाते ही हैं .. समाचार पत्र में प्रकाशित होना ही है !!

    जवाब देंहटाएं
  2. भैया बहुत बहुत बधाई..लिखते ही इतने बढ़िया है

    जवाब देंहटाएं
  3. लगता है अमर उजाला,जागरण और हरिभूमि में किसी और नाम से लिखते हो ;-)

    जवाब देंहटाएं

मुद्दों पर मैंने अपनी सोच तो सामने रख दी आपने पढ भी ली ....मगर आप जब तक बतायेंगे नहीं ..मैं जानूंगा कैसे कि ...आप क्या सोचते हैं उस बारे में..